उज्जैन शहर: शिप्रा विहार के एकात्म परिसर में दिखी विशालकाय छिपकली, वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची
उज्जैन के नागझिरी इलाके में शुक्रवार 12 बजे के लगभग विशालकाय छिपकली दिखने से रहवासी घबरा गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक सर्चिग की, लेकिन छिपकली नहीं मिली। हालांकि, जिसे देखा गया वह कोमोडो ड्रैगन जैसा जीव था और स्थानीय लोगों ने उसका फोटो भी वन विभाग को सौंपा है।घटना शिप्रा विहार कॉलोनी के पास स्थित एकात्म परिसर की है।