टहरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम वरमपुरा में एक विधवा महिला को आवंटित हुए पट्टे को राजस्व विभाग के लेखपाल के द्वारा नाप जोख कर पत्थर गड्डी कर दी गई | लेकिन आज बुधवार को समय 3 बजे ग्राम के ही एक दबंग ने जबरन तरीके से जमीन पर कब्जा करते हुए फसल को बो दिया | इसके बाद विधवा महिला उषा कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य को शिकायती पत्र दिया |