गभाना: गभाना में हाईवे पर चूहरपुर के पास कैंटर से टकराई बाइक, हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी घायल हुए
टमकौली निवासी मुकेश कुमार रविवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे अपनी भाभी के साथ बाइक से अलीगढ़ से गांव लौट रहे थे। तभी गभाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव चूहरपुर के पास आगे चल रही कैंटर गाड़ी का टायर फट गया। जिस पर चालक ने अचानक से ब्रेक ले लिए। इसी बीच पीछे से मुकेश की बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी गिरकर घायल हो गए।