भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापतिधाम स्मारक चौक पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। लोक सेवा संस्थान के कलाकारों ने भूकंप से पहले दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों मजबूत निर्माण आपात किट खुले स्थान और अफवाहों से बचने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राहगीरों दुकानदारों ने रुचि दिखाई।