सूरजगढ़: मानुचक गांव से लापता किशोरी सूरजगढ़ा थाने में पुलिस के सामने पेश हुई
सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक गांव से 5 नवंबर 2025 से लापता किशोरी बुधवार को सूरजगढ़ा थाना आकर पुलिस के समक्ष पेश हुई. यहां अपराह्न 1 बजे महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा किशोरी का बयान दर्ज किया जा रहा था. किशोरी के अपहरण की शिकायत को लेकर उसकी मां द्वारा 8 नवंबर 2025 को सूरजगढ़ा थाना में कांड संख्या 309/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.