फलका: रहटा के व्यक्ति के खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 95 हजार रुपये, पीड़ित ने साइबर थाने में की शिकायत
Falka, Katihar | Sep 26, 2025 रहटा ग्राम के एक व्यक्ति साइबर ठगी के शिकार हो गये। पीड़ित के खाता से कुल 95 हजार रुपया साइबर अपराधी द्वारा निकाल लिया गया। मामले में पीड़ित ने साइबर थाना कटिहार में एक आवेदन देकर कार्रवाई का गुहार लगाया है। साइबर थाना कटिहार को दिए गए आवेदन में पीड़ित बुद्धदेव मंडल ग्राम रहटा ने जिक्र किया है कि पिछले दिनों उनके पे फोन से ठगी कर लिया गया