छतरपुर नगर: बस स्टैंड पर कंबल वितरण के दौरान हंगामा, कलेक्टर की मौजूदगी में मची अफरातफरी, वीडियो वायरल
कलेक्टर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटने के दौरान अचानक हंगामा हो गया। कड़ाके की ठंड में कंबल पाने के लिए लोगों के बीच छीना-झपटी शुरू हो गई। एक बच्चे को मिले कंबल को लेकर भी विवाद हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख कलेक्टर पार्थ जैसवाल प्रशासनिक टीम के साथ वहां से निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम का शनिवार की शाम करीब 5 बजे वायरल हुआ है।