नौतनवा: नौडिहवा गांव में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौडिहवा गांव के बीच डुमरा नाला में रविवार को 3 बजे मगरमच्छ दिखाई देने से राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है। मगरमच्छ को देखकर लोगों में भय बना हुआ है। नाला के समीप बसे लोगों में भय बना हुआ है।मगरमच्छ दिखाई देने आने जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं डुमरा नाला में मछली पकड़ने वाले काफी भयभीत बने हुए हैं।