शनिवार सुबह को कोदवा गाँव के मोड़ पर तेज रफ़्तार बुलेट एवं स्कार्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे चक्रधरपुर के कराइकेला निवासी चिंतामणी प्रधान की मृत्यु अस्पताल मे हो गया जबकि नितिन प्रधान की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर एम जी एम अस्पताल बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया, बुलेट सवार दोनों अपने गाँव से जैतगढ़ के बैतरनी तीर्थ स्थल जा रहा था, जबकि स्कचाईबाकी