बड़ी सादड़ी: उतर वाडा में करंट लगने से मजदूर की मौत, सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया
बड़ी सादड़ी उपखंड के उतर वाडा में निजी कंपनी में काम कर रहे युवक की पोल पर लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद सालवी समाज के लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टमार्टम रोक दिया। लंबी वार्ता के बाद कंपनी ने मृतक परिवार को 13 लाख रुपये की सहायता, पीएफ की राशि और आजीवन पेंशन देने पर सहमति दी।