मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर राख हो गयी। एक युवक कि झूलस कर मौत हो गयी। तथा 20 बकरी झुलसीं, एक युवक की मौत हो गई है दर्दनाक हादसा महुलिया गांव में रात में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत झुलस कर हो गया। मोहम्मद सलाउद्दीन की मौत घर में आग लगने से झुलश कर मौत आधा दर्जन मवेशी की जल कर मौत हो गया।