मऊ: मानिकपुर विकासखंड के पाठा क्षेत्र डोडा माफी में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के निर्देशक ने बंजर भूमि में बागवानी की
Mau, Chitrakoot | Oct 21, 2025 मानिकपुर विकासखंड के पाठा क्षेत्र के डोडा माफी गांव में आज मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के निर्देशक गोपाल भाई द्वारा किसान के खेत में बागवानी की गई है। यह प्रोजेक्ट टाटा की ओर से संस्थान को दिया गया है। जिसमें जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। बागवानी में किसान के खेत में अमरूद, जामुन,नींबू ,कटहल ,आंवला के पेड़ लगाए गए हैं।