फर्रुखाबाद: भांजे की शादी में आए ग्रामीण महरुपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आए, जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती
जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के साहबगंज निवासी मनोज उम्र 33 पुत्र नन्हेलाल भांजे की शादी में शामिल होने महरुपुर आया था। वापस जाते समय महरुपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गया।गंभीर हालत में परिजनों ने टेंपो से गुरुवार दोपहर 1:24 PM पर जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार चल रहा है, हालत गंभीर बनी हुई है।