मैहर: फुटपाथी दुकानदार व दिव्यांगजन को न्याय दिलाने पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी 22 सितंबर को पहुंचेंगे मैहर
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मा शारदा लोक का निर्माण कराया जाना है।जिस वजह से अंधरा टोला के साथ आरकंडी मे पूर्व में बसाए गए लोगो को हटाया जाना है।साथ ही अतिक्रमण हटाने के नाम फुटपाथी दुकानदारो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।जिसे लेकर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी 22 सितंबर को घंटा घर चौराहा पहुच करेंगे दिव्यंगों के साथ गरीबो के हक की बात।