कटनी नगर: कटनी: कुठला बाईपास पर ट्रक से बचते हुए बाइक अनियंत्रित, 1 बालिका समेत 3 घायल
कूठला थाना अंतर्गत बाईपास DAV स्कूल के पास बाइक सवार सामने से आ रहें ट्रक से बचने दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। घायलो को पुलिस वाहन डॉयल 112 से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना आज शुक्रवार दोपहर 3:50 मिनट को घटित हुई। इस घटना में 3 युवक और एक बालिका घायल हुई है। घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है।