हनुमानगढ़: किशनपुरा दिखनादा गांव में नाबालिक लड़की लापता, ग्रामीणों ने टाउन थाने में जताया रोष, युवक पर भगा ले जाने का आरोप
टाउन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा दिखनादा में 11 दिसंबर से एक नाबालिक लड़की लापता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने टाउन थाना में विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का एक युवक नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई न होने पर 22 दिसंबर को आंदोलन किया जाएगा।