मंझनपुर: कोखराज में एसओजी और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, वध के लिए बाहर ले जाने की हो रही थी तैयारी, एसपी ने मंझनपुर में दी जानकारी
कोखराज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से 12 बैलों की गौतस्करी मामले का सफल अनावरण ससुर खदेरी नदी व इचौली गांव के बीच झाड़ियों में बिजली के खम्भों से बंधे जिंदा मिले थे 12 बैल, बैलों को परिवहन कर वध हेतु बाहर ले जाने की थी पूरी तैयारी, पुलिस की सक्रियता से तस्करी हुई विफल, एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर शुरू की गई थी छानबीन