नजीबाबाद: महावतपुर, इस्सेपुर के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
आज दिनांक 15 सितंबर 7:00 के करीब गुलदार पिंजरे में कैद हुआ। वन विभाग के अधिकारियों ने कल 15 सितंबर ग्राम महावतपुर, इस्सेपुर, समीपुर क्षेत्रों में जो गुलदार पकड़ने के लिए पिजरें लगाये थे रात्रि में ग्राम महावतपुर इस्सेपुर के जंगल में खूंखार गुलदार पिंजरे में कैद हो गया अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस महिला को गुलदार ने हमला कर मारा था यह वही गुलदार हो सकता है