बड़वारा: बड़वारा में अवैध शराब बिक्री: आबकारी विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में शराब ज़ब्त की
Badwara, Katni | Nov 26, 2025 बड़वारा क्षेत्र अंतर्गत खितौली कुआं मचमचा में अवैध शराब बिक रही थी मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान 630 किलोग्राम महुआ लहान 25 लीटर कच्ची शराब करीब 102000 के नष्ट कराया गया वहीं 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।