चांडिल स्थित सिंहभूम काॅलेज चांडिल के आदेशपाल प्रदीप कुमार राय उर्फ टोटन का आकस्मिक निधन हो गया।जिसको लेकर शनिवार दोपहर 3:30 बजे काॅलेज परिवार की ओर से शौक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान काॅलेज परिसर में उनके आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर काॅलेज के सभी सदस्य मौजूद थे।