घुमारवीं: दी दाबला कृषि सेवा सहकारी सभा सीमिती का साधारण अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
दाबला कृषि सेवा सहकारी सभा सीमिती कोठी का साधारण अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में सभा के वर्ष 2024-25 के कार्यों और विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। सभा के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने अधिवेशन की अध्यक्षता की और सभा की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभा निरंतर विकास कर रही है और अपने शेयरधारकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रही है।