बदरवास: सरजापुर में वनभूमि पर जुताई करते हुए वनकर्मियों ने ट्रैक्टर पकड़ा
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर अवैध जुताई करते पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।वनकर्मियो को मुखबिर से सूचना मिली कि बीट सरजापुर के कक्ष क्रमांक 1175 कंपार्टमेंट में ट्रैक्टर से जुताई हो रही है।वनपरिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।और वनभूमि पर जुताई करते हुए टैक्टर को जप्त कर लिया है।