मंगलवार शाम करीब 5 बजे नौगांवा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि भरण पोषण का खर्च न देने वाले वारंटी को मुखबिर की सूचना पर गांव खंडसाल कला से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद वारंटी लखन सिंह पुत्र हुकम सिंह का संबंधीत धारा में चालान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी उसने अपनी पत्नी को भरण पोषण का खर्चा नहीं दिया था।