मोहखेड़: भोरतलाई में कच्चा कुआं धंसने से महिला की दर्दनाक मौत, शव निकालने के लिए खोजबीन जारी
मोहखेड़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरतलाई में आज दिन शनिवार 1 नवंबर 4:00 बजे बड़ा हादसा हो गया एक कच्चा कुआं अचानक धसने से महिला दब गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई घटना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची जहां रिस्क ऑपरेशन चलाया गया थाना प्रभारी खेल चंद पटेल ने बताया कि मृतक महिला कचरा बाई पति भैया लाल उम्र 70 साल निवासी भोरतलाई की बताई जा रही है|