सरधना: 24 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं किया मृतका का अंतिम संस्कार, अधिकारी मनाने में जुटे सभी राजनीतिक दलों के लोग गांव पहुंचे
कपसद गांव में दलित युक्ति का अपहरण और विरोध पर उसकी मां की हत्या के मामले में तूल पकड़ लिया है। 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी परिजनों ने मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। उनका कहना है कि जब तक उनकी बेटी बरामद होकर घर नहीं आती और अपनी मां का चेहरा नहीं देखी तब तक उसकी मां का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।