गढ़पुरा: कुमारटोल गांव से बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सोमवारकी शाम लगभग 5:00 बजे में कुमार्तोल गांव से बिहार मध्य निषेध अधिनियम की तरफ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल।इसकी जानकारी देते हुए गढ़पूरा थाना अध्यक्ष ने बताया कुमार टोल गांव के उमेश पंडित के पुत्र मुरारी कुमार को गिरफ्तार किया गया, वहीं अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।