डुमरांव: डुमरांव में चक्रवाती तूफान 'मोंथा' से भारी तबाही, किसानों की फसलें बर्बाद, विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है
Dumraon, Buxar | Nov 1, 2025 डुमरांव प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान मोंथा का व्यापक असर देखने को मिला है। गुरुवार देर रात से चली तेज हवाओं और लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रखंड के लाखनडिहरा, अरियांव, नेनुआ, नवाडेरा, गोपालडेरा सहित दर्जनों गांवों में हजारों बीघे में लगी धान की फसल तेज हवा के झोंकों से गिरकर नष्ट हो गई।