बद्दी: लोगों को जुआ खेलने के लिए लुभाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू
Baddi, Solan | Sep 17, 2025 दिनांक 16-09-2025 को पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत भुड बाजार के पास बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा आरोपी जितेन्द्र सैनी पुत्र सोमदत सैनी, निवासी सर्दना, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश को सड़क किनारे पर्ची दड्डा सट्टा की आवाज लगाकर भोले-भाले लोगों से रुपये ऐंठते हुए पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर कुल ₹7320/- की नकदी और पर्ची दड्डा सट्टा संबंधित सामग्री बरामद की