डायल-112 की तत्परता से 04 वर्षीय बालिका को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया कन्नौद, पुलिस थाना कन्नौद अंतर्गत नगर कन्नौद में मंगलवार दोपहर 3:00 के लगभग डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कन्नौद नगर के बीचो बीच स्थित बड़ी हवेली के पास एक लगभग 4 वर्षीय बालिका रो रही है जो अपना नाम,माता-पिता का नाम एवं पता बताने में असमर्थ है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थ