मुरादाबाद के एक युवक को गूलरभोज स्थित डैम पर स्टंट दिखाना भारी पड़ गया गुलाभोज चौकी प्रभारी ने स्टंट दिखा रहे ,थार का चालान कर उसे सीज कर दिया ।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।जोखिम भरा स्टंट करते हुए युवक की सूचना ग्रामीण में पुलिस को दे दी थी मौके पर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने पहुंचकर युवक की हरकत पर उसकी फटकार लगाई।