छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बस्तर जिले का दल आज सोमवार दोपहर 3 बजे पूरे उत्साह के साथ रवाना हो गया। बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और खेल प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करने वाले इस दल में कुल 52 प्रतिभागी शामिल हैं।