सिकंदरा: रसधान गांव में आंगन के जाल से लटका मिला किशोर का शव, गांव में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
रसधान गांव निवासी मोहित (17) पुत्र नरेश का शव मंगलवार को सुबह साड़ी से बने फंदे पर लटकता देख सबसे पहले लीलावती ने शोर मचाया। इसके बाद परिजनों ने रसधान चौकी पुलिस को सूचना दी। मृतक की मां संगीता का पहले ही देहांत हो चुका है। बड़ा भाई रोहित और सूरज गुड़गांव में रहकर सटरिंग का काम करते हैं। मोहित घर का सबसे छोटा बेटा था और परिवार का चहेता बताया जा रहा है।