साहेबगंज मार्ग पर नवलपुर कांटा के तीखे मोड़ के समीप रविवार करीब 4:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। मुजफ्फरपुर से साहेबगंज आ रही सरकारी बस से सामने से आ रही बाइक की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई।हादसे में राजेपुर पंचायत वार्ड–4 निवासी चंद्रिका कुमार साह (35 वर्ष), पिता– शंभू साह की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरा व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गय