इकौना: टड़वा महंत भकुरहिया में छत के कुंढे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मां ने अनहोनी का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी
इकौना क्षेत्र के टड़वा महंथ भकुरहिया में अधिवक्ता की पत्नी ने फंदे से लटककर जान दे दी, बताया जा रहा फंदे से उतारकर विवाहिता को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।वहीं विवाहिता की माँ ने इकौना पुलिस को तहरीर देकर बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है, पुलिस मामले में जांच समेत कार्रवाई में जुटी है। हादसा रविवार रात्रि हुआ खबर की जानकारी आज हुई।