मऊ: मानिकपुर के गढ़चपा गांव में घर के सामने चबूतरा बनाने से रोकने पर पड़ोसियों ने बुआ/भांजी के साथ की मारपीट
Mau, Chitrakoot | Sep 18, 2025 मानिकपुर के गढ़चपा मे बीती 13 सितम्बर को घर के सामने चबूतरा बनाने से रोकने पर दबंग पड़ोसियों ने बुआ,भांजी नेहा गुप्ता और संध्या के साथ मारपीट की है। पीड़िता नेहा ने बताया कि उसने मामले की तहरीर सरैया चौकी मे दी,पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर वह आज गुरुवार की दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय पहुंची है,और आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।