बड़ौद: देवउठनी एकादशी पर रामद्वारा परिसर में तुलसी विवाह, भगवान कृष्ण की बारात राजस्थान के प्रतापगढ़ जाएगी
देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर आज शनिवार को नगर के श्रीराम द्वारा परिसर में धार्मिक उल्लास के साथ श्री तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा हैआज शनिवार रात्रि 8 बजे के लगभग भगवान की वर निकासी भी निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होती हुई राम द्वारा पहुंची। विवाह कार्यक्रम में आगर बडौद एसडीएम मिलिंद ढोके भी पहुंचे जहां कृष्ण विवाह को लेकर उन्होंने बताया कि नगरवासियों