अंजड़: नवरात्रि पर होने वाले आयोजनों को लेकर विहिप-बजरंग दल ने अंजड़ थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
Anjad, Barwani | Sep 21, 2025 अंजड़ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के युवाओं ने पुलिस थाने में थाना प्रभारी RR चौहान को नवरात्रि को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया युवाओं ने ज्ञापन देकर मांग कि गई कि नवरात्रि पर्व पर गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने तथा फिल्मी व अश्लील गानों को बंद कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।थाना प्रभारी ने युवाओं से कहा कि संदिग्ध दिखने पर बताए।