प्रगतिपुरम में महिला अनुदेशक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी
Raebareli, Raebareli | Jan 11, 2026
मिल एरिया थाना क्षेत्र के,प्रगति पुरम मोहल्ले में एक महिला अनुदेशक का,रविवार को उसका शव घर के अंदर,फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है।घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और पहुंची,पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिल एरिया थाना प्रभारी,अनिल कुमार सिंह ने बताया है।कि घटना की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है।