नीमडीह: हेंसालंग ओड़िया रेलवे फाटक के पास आदिवासी कुड़मी समाज के लोग रेलवे पटरी पर बैठे, 12 घंटे से प्रदर्शन जारी
रांची-मुरी रेलखंड के नीमडीह थाना अंतर्गत हेंसालंग ओड़िया रेलवे फाटक के पास हजारों की संख्या में आदिवासी कुड़मी समाज के महिला - पुरुषो ने रेल पटरी पर उतरकर रेल टेका आंदोलन को सफल बनाया. वही आदिवासी कुड़मी समाज के लोग रेल पटरी पर उतरने से बरकखाना - टाटा पैसेंजर ट्रेन को हेंसालंग रेलवे फाटक के पास सुबह आठ बजे रोक दिया.