गुरारू: घटेरा पंचायत के गांवों में बिजली चोरी करते 5 लोग पकड़े गए, जुर्माना और प्राथमिकी दर्ज
Guraru, Gaya | Sep 15, 2025 घटेरा पंचायत के पननिया गांव में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने सोमवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 5 लोगों पर कार्रवाई की गई। मो. अकराम पर 20,238 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं, राजेश साव (ग्राम मथुरापुर) पर 11,249 रुपए, बिनोद यादव (रानी बाजार) पर 9,968 रुपए, मो. नईम अंसारी पर 10355 रुपए सहित अन्य पर भी जुर्माना लगे।