दुधि: खैराही में युवक के घर में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, स्नेक एक्सपर्ट ने किया रेस्क्यू
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही में उस समय अफरातफरी मच गई जब मुर्धवा–बीजपुर मार्ग किनारे स्थित बस्ती में एक आठ फीट लंबा अजगर एक घर में घुस गया। बताया गया कि अजगर बकरी पकड़ने के चक्कर में जय कुमार के घर में दाखिल हुआ था।घरवालों ने जब विशालकाय सांप को देखा तो चीख-पुकार मच गई। तमाम प्रयासों के बावजूद जब अजगर को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका।