नूरवाला से आगे भैसवाल गांव के निकट सड़क पर हो रहे खड्डे। जिस कारण देर रात हुआ हादसा।भैसवाल साइड से घर लौट रहे युवक बाइक समेत खड्डे में गिरा।धना कोहरा होने के कारण नहीं दिखाई दिया गहरा खड्डा हो गया हादसा। युवक हुआ चोटिल साथ ही बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई।गड्ढे में गिरने की सूचना पर राहगीरों ने युवक को बाहर निकाला व जेसीबी की सहायता से बाइक को बाहर निकाली गई।