श्योपुर: सोंई गांव में पारिवारिक विवाद, कस्सी-फावड़े चले, दो पक्षों में मारपीट, देहात थाने में केस दर्ज
श्योपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सोंईकलां में पारिवारिक विवाद को लेकर मंगलवार को सुबह 08 बजे दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक चाचा ने अपने तीन भतीजो और एक भतीजे की पत्नि पर कस्सी, फावड़े समेत लाठी डंडो से मारपीट कर चोटिल कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया हैं।