रमना: रमना में करवाचौथ पर बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, चलनी और श्रृंगार सामग्री की हुई जमकर खरीदारी
Ramna, Garhwa | Oct 9, 2025 पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत इस शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।इस दौरान इस पर्व को लेकर रमना के बाजारों में गुरूवार की दोपहर करिब 12बजे महिलाओं की ख़रीदारी को लेकर भीड़ देखी गईं।सुहागिनों ने पूजा सामग्री, साड़ियां, चूड़ियां और शृंगार के सामान की जमकर खरीदारी की।इस बार चलनी की मांग सबसे अधिक देखने