बहराइच: भरतपुर में नाव हादसे में लापता लोगों की बरामदगी तक रेसक्यू ऑपरेशन जारी रहेगा, जिलाधिकारी ने दी जानकारी
सुजौली थाना क्षेत्र के हारतापुर में लखीमपुर के खैरटिया बाजार से लौट रहे 22 लोगों से भरी नाव बुधवार शाम को नदी में पलट गई। थी इस हादसे मे एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 13 लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था इस मामले मे गुरुवार भोरपहर जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में लापता हुए हर एक ही बरामदगी तक रेसक्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।