कोरांव: राजपति सिंह स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर पसना के प्रांगण में सोमवार को आयोजित होगा 'मातृ शक्ति अभियान'
कोरांव ब्लॉक के राजपति सिंह स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर पसना के प्रांगण में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले 'मातृशक्ति अभियान' के तहत 'सप्तशती संगम' कार्यक्रम मातृदेवों भव का कार्यक्रम 17 नवंबर 2025 को दोपहर समय लगभग 12:00से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी के द्वारा आज रविवार दोपहर समय12:00बजे के आसपास मीडिया को जानकारी दी।