शिविर न्यू सिन्धी मेडिकल हॉल, नदी पुल के पास स्थित परिसर में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ डॉ. योगेश ऐलानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना ऐलानी ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में क्षेत्र के 556 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में वीपी, शुगर, थायरॉइड, किडनी, आंख, कान, नाक, गला, दांत, हड्डी और पेट संबंधी बीमारी की जांच हुई.