हिलसा: अकबरपुर गांव में भाकपा माले ने कॉमरेड विनोद मिश्र स्मृति दिवस पर की संकल्प सभा
Hilsa, Nalanda | Dec 21, 2025 हिलसा प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र को लाल सलाम, साम्प्रदयायिक-फासीवादी ताकतों को शिकस्त दो – शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, भाकपा (माले) को हर मोर्चे पर – हर संभव तरीके से मज़बूत करो आदि गूंजते नारों के बीच उनकी तस्वीर पर सामूहिक रुप से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा और पा