केतार: केतार क्षेत्र में लकड़बग्घा दिखने से ग्रामीणों में दहशत
Ketar, Garhwa | Sep 14, 2025 केतार थाना क्षेत्र के कमदरवा,बीजडीह,राजघाटी एवं चटनिया डैम,भगवान घाटी के समीप राहगीरों ने लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना दी है।ग्रामीणों ने इसे देखकर आस-पास के लोगों को सतर्क किया।इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।ग्रामीणों ने रविवार को अपराह्न करीब पांच बजे बताया कि रात्रि में वे घर से बाहर जाने से वे लोग भयभीत हैं कि कहीं जानवर हमला न कर दे।