घाटशिला: मऊभंडार ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक पूजा मनाने की अपील
मऊभंडार ओपी परिसर में बुधवार की शाम 4 बजे ओपी प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा को शांति और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने पूजा समितियों को सुरक्षा और संचालन के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में प्रवेश और निकास अलग-अलग रखें।